bihar chief minister पटना। ​ दिल्ली में आज तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत कांग्रेस और राजद के सीनियर नेताओं की बैठक हुई है.बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवक, राजद सांसद प्रो. मनोज झा और तेजस्वी के रणनीतिक सलाहकार संजय यादव मौजूद रहे।

पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठ​क

बैठक के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत में कहा कि, हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 अप्रैल को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

CM चेहरे को लेकर क्या बोले तेजस्वी

उन्होंने कहा कि, 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है. इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं, महागठबंधन में CM चेहरे को लेकर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि, बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी.

70 सीटों पर लड़ना चाहती है कांग्रेस

गौरतलब है कि बैठक से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर मतभेद चल रहा था. कांग्रेस के कई नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने से इंकार कर रहे थे. वहीं, कई मौको पर तेजस्वी खुद ही अपने आप को सीएम फेस का उम्मीदवार बताते हुए नजर आए थे.

बिहार में 70 सीटें मांग रही कांग्रेस

वहीं, दूसरी ओर बैठक को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि इस बैठक में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि 17 अप्रैल को पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक में इन सभी मुद्दों को क्लियर कर लिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस बिहार में 70 सीटें मांग रही है।

जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मान लिया

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने (bihar chief minister 2025) कहा, “कांग्रेस हमारी सहयोगी पार्टी है। तेजस्वी यादव दिल्ली गए है, केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। NDA बेचैन क्यों है? NDA अपने गठबंधन की चिंता करे, वहां मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं…महागठबंधन महा विजय करने जा रहा है। बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मान लिया।