शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। 15 अगस्त से पहले हाईकमान ने पार्टी के बड़े नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय में बुलाया गया है जहां उनसे कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा। 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारः उमा भारती का तंज- कांग्रेस और विपक्ष चुप क्यों ? बोलीं- मोदी की सीटें कम होने पर उत्सव मनाने वाले बांग्लादेश से सबक सीखें

दरअसल 13 अगस्त को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह दिल्ली में हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे और चल रहे काम काज को रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही आगामी तैयारियों को लेकर भी जानकारी मांगी जाएगी। 

दिग्विजय ने X पर लिखाः Olympic में ‘फेंकने’ की होती स्पर्धा तो, मोदी गोल्ड मेडल और मामा सिल्वर ले ही आते

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी के अलावा सभी महासचिव प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया है। 

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार महासचिव,प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। बैठक के कारण उज्जैन में मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन टाला गया है। अब 13 अगस्त की जगह 16 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस का उज्जैन में प्रदर्शन होगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m