दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है. सीजन की शुरूआत से पहले कई टीमों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. इसी कड़ी में Rajasthan Royals ने भी अपनी टीम की जर्सी लॉन्च कर दिया है. Rajasthan Royals की जर्सी को गुलाबी और नीले रंग का मिक्सचर तैयार किया गया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने मंगलवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की है.
राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पहले नीला रंग ज्यादा दिखता था, लेकिन अब गुलाबी का भी बोलबाला है. राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में अपनी जर्सी लॉन्च की है, टीम ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें स्टंटमैन रॉबी मैडिसन राजस्थान की सड़कों पर करतब दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. राजस्थान की अलग-अलग गलियों, सड़कों पर रॉबी मैडिसन बाइक घुमाते हैं और अलग-अलग स्टंट करते हैं.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ विधानसभाः तेंदूपत्ता बोनस और भुगतान का मामला सदन में गूंजा, 5 करोड़ की बकाया राशि को लेकर उठे सवाल…
इसी बीच संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल प्लेयर्स नई जर्सी को लॉन्च करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजस्थान की टीम ने इस बार ऑक्शन में कई बड़े स्टार्स को अपने साथ जोड़ा है. रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय सितारों के अलावा शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी टीम के साथ जुड़े हैं.
Rajasthan Royals की टीम स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़).
इसे भी पढ़ें – फिल्म पर सियासतः ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विष्णुदेव साय ने CM भूपेश पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिया आड़े हाथ…
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़).
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख) स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी).
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक