स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज कोहनी की चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब वे इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. इस खिलाड़ी को लखनऊ की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 7.50 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. लेकिन अब उनके न खेलने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.
बता दें कि, इंग्लैड के दमदार खिलाड़ी मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्हें साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वे महज एक मैच ही खेल सके और इसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई. आईपीएल ऑक्शन 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया. लेकिन अब चोटिल होने की वजह से फ्रेंचाईजी को नुकसान हो गया. वुड इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा…
वहीं मार्क वुड के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक 57 वनडे मैचों में 69 विकेट झटके हैं. जबकि 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. वुड ने 26 टेस्ट मैच भी खेला है. इस दौरान उन्होंने 82 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें- हो जाएं सावधानः कोरोना के नए वेरिएंट ने दी है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी, कहा- सभी देश अलर्ट रहें…
गौरतलब है कि वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में चोटिल हुए थे. उनकी कोहनी में चोट लगी थी. इसके बाद से वे ठीक नहीं हो सके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब आईपीएल 2022 में नहीं खेल सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें