आजमगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी लोकार्पण किया. वहीं आजमगढ़ से कई हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने 8 राज्यों को 782 परियोजनाओं की सौगात दी.

आजमगढ़ में मोदी ने हजारों करोड़ों की लागत से बने कई परियोजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही आजमगढ़ में एयरपोर्ट और सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काम को हम छोटे-छोटे शहरों तक ले जा रहे हैं. बड़े मेट्रो शहर जितने हकदार हैं उतने ही छोटे शहर भी इस विकास के अधिकारी हैं.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने किया NCC ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन, कहा- जीवन में सफलता के लिए अनुशासन जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि हम प्लानिंग को ध्यान में रखकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास किया जा रहा है. सबका साथ और सबका विकास का यही विजन है. डबल इंजन सरकार का यही मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों और उद्यमियों के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले. आज पहले की तुलना में कई गुणा बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक