नई दिल्ली। राहुल गांधी के दौरे से पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका लगा है। एक और विधायक ए जॉन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है। इसके साथ ही 30 सदस्यीय विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के विधायकों की संख्या 14-14 रह गई है।

ए जॉन कुमार इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हैं। उन्हें मुख्यमंत्री वी नारायण सामी का करीबी माना जाता है। उनके इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

आपको बता दें बीते माह में दो मंत्री ए नमास्सिवयम और मल्लाडी कृष्ण राव के अलावा कांग्रेस सदस्य ई थीप्पैनजान ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

विधायकों का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए राहुल गांधी 17 फरवरी को पुडुचेरी आ रहे हैं।