दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में हो जाएगा. इससे पहले BJP ने दिल्‍ली के पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी नेतृत्व ने रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को बीजेपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी ने पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ विधायक दल की बैठक में चुनेंगे नेता

दिल्ली में बीजेपी की सरकार में सात मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके बाद, सभी विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे और वहां सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कल दोपहर 12 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा.

बता दें कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को “विकसित दिल्ली शपथ समारोह” नाम दिया है क्योंकि पार्टी ने पिछली आप सरकार पर आरोप लगाया था कि वह अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही है. चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र, “विकसित दिल्ली संकल्प” में वादा किया था कि वह “दिल्ली को एक नई दिशा देगी.” इस वजह से BJP ने शपथ ग्रहण समारोह का भी यही नाम रखा है.

Delhi New CM Name: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, दिल्ली के नए सीएम का नाम लिफाफे में बंद, शाम में विधायक दल की बैठक में पीएम मोदी करेंगे एनाउंस

भाजपा ने 27 साल के अंतराल के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर राष्ट्रीय राजधानी सरकार में वापसी की, बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करते हुए 70 में से 48 सीटें जीतकर. भगवा पार्टी ने 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली कैबिनेट का भव्य शपथ ग्रहण समारोह घोषित किया है.