राकेश तुर्वेदी, भोपाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस के गोपाल सिंह समेत 100 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

Crime: बॉयफ्रेंड के घर से सामने खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत, इधर रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मुरैना में कल्ली गुर्जर गिरोह के 2 डकैत अरेस्ट, अनूपपुर में पलटी यात्री बस, 6 घायल

सीएम और वीडी शर्मा ने इन्हें बीजेपी का गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। बता दें कि गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा में कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके हैं। उनके साथ ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, कांग्रेस के कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए।

दुष्कर्मी आरक्षक को बचाने की कोशिश! DNA सैंपल से छेड़छाड़ के दोषियों पर सख्त हाईकोर्ट, ADG, SP और सिविल सर्जन को कहीं दूर ट्रांसफर करने के दिए आदेश

वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इनके पार्टी में आने से राज्य में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। हम सभी मिलकर काम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus