सदफ हामिद, भोपाल। लोकसभा उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर को खंडवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ रूपये की सहायता राशि का वितरण करेंगे और हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिये भूमि-पूजन भी किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से 363 निकायों के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राही लाभन्वित होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें ः अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो, हो जाएं सावधान! ट्रैफिक तोड़ने पर अब मिलेगी ये सजा