हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. अब यहां यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को या तो चालान भरना होगा या फिर चौराहे पर 1 घंटे यातायात संभालना होगा.

इसे भी पढे़ं : MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ लगेंगीं कक्षाएं

इंदौर यातायात डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि जो भी लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं उनका चालान बनाया जाता है. बावजूद इसके वे फिर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं. जिसको देखते हुए यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करना आने के लिए डीएसपी ने एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ या तो चालानी कार्रवाई की जाएगी या फिर उसी चौराहे पर 1 घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालने की सजा दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं : मोदी के मंत्री को नहीं है कोरोना से डर, आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक समेत समर्थकों ने उड़ाई कोविड नियमों की धज्जियां

डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि इससे लोगों को भी जागरूक करने का काम करना होगा. ताकि लोग यातायात के नियम न तोड़ें. यह विशेष अभियान इंदौर यातायात पुलिस ने इंदौर के कई चौराहों पर चलाया जा रहा है. जहां पर लोगों से एक-एक घंटा चौराहे पर ट्रैफिक संभालने का काम करवाया जा रहा है. उनका कहना है कि जब स्वयं यातायात के नियम तोड़ने वाला यातायात के नियम का पालन करवाएगा तो उसे यह एहसास होगा कि चौराहे पर यातायात के नियम का पालन ना करने से कितनी परेशानियों का सामना दूसरों को भी करना पड़ता है.

इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा