सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में मोदी कैबिनेट के नए मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा आज टीकमगढ़ पहुंची. जहां उनका बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में 100 से अधिक जगहों पर जोरदार स्वागत किया, लेकिन इस दौरान मंत्री जी के स्वागत में उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में कोरोना तनिक भी डर नहीं दिखा.

इसे भी पढे़ं : MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ लगेंगीं कक्षाएं

दरअसल, जन आर्शीवाद यात्रा लेकर शुक्रवार की शाम केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ पहुंचे. मंत्री बनने के बाद नगर आगमन पहली बार होने पर कार्यकर्ताओं ने शहर को होर्डिंग्स से सजाया था. मंत्रीजी की इस जन आशीर्वाद यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए औऱ जमकर जश्न मनाए. लेकिन लापरवाही का आलम यह कि इन कार्यकर्ताओं ने जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ाईं. यहां कार्यकर्ताओं के चेहरों पर न मास्क था न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.

इसे भी पढे़ं : PEB की परीक्षाएं रद्द होने पर कमलनाथ ने मामले में की CBI जांच की मांग, कहा- यह प्रदेश का व्यापम पार्ट- 2 है

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के पास लगी भीड़ ने भी मास्क नहीं लगाया था और मंत्री जी के साथ कार्यकर्ता सेल्फी लेते हुए नजर आए. वहीं जब केंद्रीय मंत्री की बारी आई तो उन्होंने अपना मास्क गले में लटकाकर स्पीच देने लगे. इस संबंध में मंत्री जी से जवाब चाहा तो वह कैमरे के सामने से भाग खड़े हुए.

इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा