शशि देवांगन,राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले डोंगरगांव एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है. जहां से जनका कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. जनता कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय नेत्री व अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों के बीच में दीदी जी के नाम से पहचानी जाने वाली पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व डोंगरगांव जनपद सभापति जमुनाबाई साहू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही अपने लगभग 5 हजार कार्यकर्ताओं व विधानसभा क्षेत्र के गांव में निर्मित 80 से अधिक महिला समूह के साथ जोगी पार्टी का दामन छोड़ दिया है. कयास लगाए जा रहे है कि ये कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते है.

जमुना बाई साहू ने बताया कि लगभग 25 वर्षो से राजनिति क्षेत्र में रहकर जनसेवा करती आ रही है और साफ सुथरी व स्पष्ट राजनीति करने की विचारधारा में यकीन रखती है पर जबसे जोगी ने नई पार्टी बनाई थी तब उनसे प्रभावित होकर पार्टी से जुड़कर काम कर रही थी. उस वक्त पार्टी को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताई गई थी पर विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में जिस तरह स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई उससे दुखी होकर पार्टी छोड़ रही है. अब काम करने वालों की नहीं बल्कि कान भरने वाली की पार्टी बन गई है और वैसे भी किसी भी यात्रा की शुरुआत भी होती है और अंत भी होती है. पार्टी में सदस्यों को सम्मान नहीं मिल रहा है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी उतारने की वजह से भी पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.

प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व डोंगरगांव जनपद सभापति  जमुना बाई साहू के साथ पार्टी छोड़ने वाले में, निहारु यादव, हंसराज गोड, ममता कोर्मी, भुनेश्वरी मंडावी, गंगा नेताम, रामकुमार मंडावी, गीता मंथरा रेखा मंडावी, रमला सकून नेताम, रूप सिंह पुनीत रूपेश संजय मंडावी, नीरज वैष्णव पूनम केवट, दसोदा बाई, लाजवंती बाई, पूनम केवन्त, अंगतलाल, दान बाई मुकेश, रोहित केवन्त पार्वती केवन्त, खेलुराम ईश्वरी निषाद, शिव प्रसाद निषाद, मागदेह निषाद, ममता, लक्ष्मी, ललिता सोनकर, मीता देवांगन लक्ष्मी देवांगन, कांति साहू चंद्रकांता वैष्णो, हेमकुवर, चंदाबाई जांगड़े, लता जांगड़े, मीराबाई यादव, रूखमणी सोनी, झनक यादव होमिन यादव, ठाकुर सिंह मुकेश रात्रे, भावना कुमारी, गंगा नेता, हेम्बाई यादव, दानबाई पिंकी केवन्त, निर्मला केवंत, तामेश्वरी बाई रेणुका बाई, सरोजबाई, नीमो बाई बसंती बाई, माथा बाई सुमित्रा बाई गंगा बाई, जैसे हजारों कार्यकर्ता व डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गाँव में बनाये गए 80 से अधिक महिला समूहों की महिलाओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है.