चंडीगढ़. हरियाणा में चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ चुनाव आयोग पूरी सावधानी भी बरत रहा है. किसी भी तरह की कोई भी चूक ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के लिए आचार संहिता का किसी भी तरह से उल्लंघन ना हो इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया है. इन सभी बातों को  नजर में रखते हुए चुनाव के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन ना दे सके इसका भी ध्यान दिया गया है. इन सभी के बीच अवैध शराब की लगातार जब्ती की जा रही है.

सूत्र की माने तो राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 16 अगस्त, 2024 से अब तक प्रदेश में कुल 10.87 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

पुलिस की कड़ी निगरानी

हाईवे समीर पर पुलिस तैनात है और आने जाने वाले हर व्यक्ति पर चौकसी रखे हुए है. ऐसी कई वाहन है जिसकी  चेकिंग किया गया और उसमें से कई तरह के मादक पदार्थ और नशीली चीज बरामद की गई जिस पर जबरदस्त कार्रवाई हुई है. सूत्रों का कहना है कि एजेंसियों द्वारा कुल 12.76 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 04.02 करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस द्वारा 03.72 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसके अलावा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 30 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ पकड़े है. इसके अतिरिक्त, राज्य पुलिस ने 1.15 करोड रूपये मूल्य की 9,591 अन्य कीमती वस्तुए पकड़ी हैं.