औरैया. यूपी के औरैया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां धूमधाम से दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. लेकिन जयमाला से पहले दुल्हन ने ऐसी शर्त रख दी जिसे दूल्हे ने नहीं कर पाया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इतने में खूब बवाल हुआ. रातभर मान-मनौवल के बाद भी बारात बैरंग लौट गई.

जानकारी के अनुसार रामपुर बामपुर गांव के राम बहादुर ने अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना में तय की थी. भरथना से बारात पहुंची तो सभी का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. इसी बीच, जयमाला के दौरान लड़की को कुछ शक हुआ. उसने लड़के को 20-20 के नोट गिनने को दिए, लेकिन लड़का नोट नहीं गिन सका. इस पर लड़की ने शादी करने से मना कर दिया. नोट नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद पंचायत बैठी और आपसी समझौते के तहत बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौटी.

इसे भी पढ़ें – पत्नी से हुआ विवाद, गुस्से में पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

लड़की के घरवालों को भी नहीं पता था कि लड़का पढ़ा-लिखा नहीं है. जब उन्हें यह पता चला तो वह भी हैरान रह गए. लड़की की ओर से लिए गए फैसले को परिवार एवं रिश्तेदारों ने सराहा. इसके बाद लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच आपसी सहमति से एक फैसला हुआ. दोनों पक्षों ने जो भी सामान एक-दूसरे को दिए थे, वे वापस कर दिए. बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक