लखनऊ. राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में देश के 51 राजनीतिक पार्टियों ने विकसित भारत संकल्प महासंघ बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश के लगभग दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया और गोपाल राय को नवनिर्मित विकसित भारत संकल्प महासंघ का संयोजक चुना है. लखनऊ प्रेस क्लब में विकसित भारत संकल्प महासंघ द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु हम सभी 51 पार्टियों ने एक मंच पर आने का संकल्प लिया और देश के अंदर जो भी समान विचारधारा वाले दल हमसे विकसित भारत संकल्प महासंघ तालमेल या सहयोग की आकांक्षा रखते हैं उनसे बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

राय ने कहा कि हमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर, भगत सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का भारत बनाना है इसलिए हम तमाम समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और भारत को विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रयास करें. जो हमारे साथ 51 दल सामान विचार धारा वाले है उसके अध्यक्ष सह संयोजक है. इसी क्रम में डॉ. टी. आर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टचार अपराध मुक्त न्याय दल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की करप्शन क्राइम जीरो टालरेंस नीति बहुत अच्छी है और जोर दार सराहना किया.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi के तहखाने में पूजा-पाठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार, मुस्लिम पक्ष को कहा- हाइकोर्ट जाएं

किरन कमलेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्षा हिन्दू समाज पार्टी ने कहा कि हमारे पति देश एवं समाज हित में कार्य करते हुए देश द्रोहियों द्वारा जिनकी निर्मम हत्या लखनऊ में कर दी गई जिसका अपराधिक वाद उच्चन्यायालय इलाहबाद में लंबित है हमको पूर्ण विश्वास है कि मुकदमे की पैरवी के दौरान साजिशन मेरी हत्या हो सकती है इसलिए सरकार से मांग है कि हमारे मुकदमे को उच्चन्यायालय लखनऊ में शीघ्र स्थान्तारण किया जाए क्योंकि हत्या का घटना स्थल लखनऊ है. जिसका क्षेत्राधिकार विधि संगत उच्चन्यायालय लखनऊ बनता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक