दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) के दूसरे चरण के 35वें मुकाबले में CSK ने 6 विकेट से RCB को पछाड़ दिया है. लेकिन इस मैच के संघर्ष से पहले, विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच याराना की तस्वीरों ने ट्विटर पर तूफान मचा दिया है. सीएसके बनाम आरसीबी मैच को ‘आग’ और ‘बर्फ’ के बीच की लड़ाई के रूप में भी जाना जाता है. दोनों ही टीमों ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर किया है.

मैच से पहले जब दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस के लिए पहुंचे, सभी प्रशंसकों की आंखें टीवी स्क्रीन पर टिकी हुई थीं. जब दोनों टॉस शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तो उसके पहले कप्तान कोहली और धोनी के बीच ‘ब्रोमांस’ देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी बाजी, 6 विकेट से RCB को पछाड़ा …

वहीं, सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दो कप्तानों की बात करते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आग, बर्फ, और सब कुछ अच्छा.”

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दोनों कप्तानों की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. क्योंकि वे सभी मुस्कुरा रहे थे. “उम्र के लिए ब्रोमांस,” फ्रैंचाइज़ी को कैप्शन दिया. उसी क्लिक को साझा करते हुए, एक प्रशंसक ने लिखा, “इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया.”

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

एक प्रशंसक ने लिखा “ब्रदर फ्रोम अनदर मदर,” जबकि एक यूजर ने कहा, “जब सबसे महान लाल गेंद कप्तान और सफेद गेंद कप्तान मिलते हैं, तो एक तूफान अपरिहार्य है.”

https://twitter.com/Achaaok/status/1441403382611120134

बता दें कि कई मौके पर अकसर दोनों के बीच का भाईचारा देखा जाता है. जब भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी हुआ करते थे, तब कोहली ने उनसे बहुत कुछ सीखा है. दोनों खिलाड़ियों मैदान के अलावा बाहर भी खास रिलेशन शेयर करते हैं.