कानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम मीडिया एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। सर्वे के मुताबिक BJP को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। वहीं कल 4 जून को चुनाव के परिणाम जारी होने हैं जिससे पहले सभी प्रत्याशियों से लेकर राजनीतिक दलों के राजनेताओं की धड़कन बढ़ गई है। लेकिन रिजल्ट से चंद घंटे पहले ही बीजेपी के मिश्रिख लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लगातार चौथी बार सांसद नियुक्त हो गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार रावत को नेता मनोज दिवाकर ने चौथी बार सांसद बनने की बधाई दे डाली। इतना ही नहीं, बड़े-बड़े होर्डिंग भी शहर में लगा दिए। 

UP Lok Sabha Election: दिग्गजों की सीट पर ही पड़े कम वोट, जानिए PM मोदी, राजनाथ, स्मृति और राहुल की सीटों का हाल

दरअसल मिश्रिख लोकसभा सीट से लगातार 3 बार चुनाव जीत चुके अशोक कुमार रावत का शहर में एक होर्डिंग लगा है। इसमें उन्हें लगातार चौथी बार सांसद बनने पर बधाई दी गई है। कानपुर के बिल्हौर में बीजेपी नेता मनोज दिवाकर का रिजल्ट से चंद घंटे पहले इस तरह बैनर लगाकर उम्मीदवार को बधाई देना आचार संहिता  का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। 

काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू: UP में 81 केंद्रों पर होगी मतगणना, चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर, EC ने दिए ये निर्देश

मामला सामने आते ही उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फौरन होर्डिंग हटाने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि मिश्रिख सीट से मौजूदा सांसद अशोक रावत साल 2004 और 2009 में बसपा के टिकट पर मिश्रिख से सांसद चुने गए थे। साल 2014 में भी वह बसपा के टिकट पर मिश्रिख से लड़े थे, लेकिन हार गए थे। वर्ष 2019 में वह भाजपा के टिकट पर मिश्रिख से लड़े और जीतने में कामयाब रहे।

Exit Poll के बाद अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: कहा- BJP ने पार्टी में अपराधियों को शामिल किया, जाति को जाति के साथ लड़वाया

वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने 4 बार अपना प्रत्याशी बदला था। सपा ने पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव को यहां से टिकट दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी उनके बाद बेटे मनोज राजवंशी और फिर मनोज राजवंशी की पत्नी संगीता राजवंशी को टिकट दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H