राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 महीने बाद भी भिखारी मौजूद है। सामाजिक न्याय मंत्री ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर भोपाल को भी भिक्षा मुक्त बनाने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन सवाल यह है कि आदेश के बाद भी शहर अब तक भिखारी मुक्त क्यों नहीं हो सका ?

दरअसल, डॉ मोहन सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी दी हैं। मंत्री ने दो साल की उपलब्धियों के साथ 2047 का रोड मैप बताया।

ये भी पढ़ें: भीख लेने-देने पर प्रशासन सख्त: सड़क-चौराहों पर CCTV से रखी जाएगी नजर, ऐसी गलती की तो दर्ज होगी FIR  

सामाजिक न्याय मंत्री नारायण कुशवाह ने भोपाल को भिखारी मुक्त शहर बनाने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के 12 शहरों को भिक्षा मुक्त बनाया जा रहा है। इंदौर में बहुत अच्छा काम हुआ है। इंदौर की तर्ज पर भोपाल को भी भिक्षा मुक्त बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें: नए बजट में निराश्रितों की बढ़ेगी पेंशन: भोपाल भी बनेगा भिक्षा मुक्त, अगले हफ्ते मप्र ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन, उद्यानिकी मंत्री ने बताया रोड मैप

आपको बता दें कि फरवरी 2025 में भोपाल को भिखारी मुक्त करने का आदेश जारी हो चुका है। राजधानी में भीख लेना और देना, दोनों ही जुर्म घोषित हुआ था। भीख लेने वाले और देने वाले पर एफआईआर करने की बात कही गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H