बेगूसराय। जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक थानेदार के द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने की बात कह रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर भी अब सवाल खड़ा करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंसूरचक थाना प्रभारी का है।

एसपी साहब हमसे पुछे…

इस वायरल वीडियो में मंसूरचक थाना प्रभारी के द्वारा कहा जा रहा है कि गश्ती के वाहनों के लिए पैसा नहीं आता तो मंसूरचक थाना के प्रभारी बालू कटा कर, मिट्टी कटा कर रुपया लाते हैं। ऐसा उन्होंने खुद ही का है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 6000 रुपया लगा कर गाड़ी की गश्ती गाड़ी हम चलवाये हैं। जिसका पैसा हमने बालू कटा कर मिट्टी कटा कर लाया है। ट्रैक्टर को कोई कैसे रोक लेगा थाना के मालिक हम है। रोकेगा कौन। सोलह, सतरह, अठारह, उन्नीस, बीस, एक्कीस, बाईस, तेईस। 6 हजार मेरा लगा है। एसपी साहब हमसे पुछे। वहां से पूछा कि सर इतना दिन गाड़ी चला रहे हैं आप, स्पष्टीकरण मांग लेगा।

ट्रैक्टर जब्त कर पैसे की मांग…


थानाध्यक्ष के वीडियो को लेकर बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं में मंसूरचक प्रखंड के मुखिया राममूर्ति सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार और मुखिया संघ अध्यक्ष शामिल हैं। इनका आरोप है कि थाना अध्यक्ष स्थानीय योजनाओं में अड़चन डालते हैं, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना या पंचायत स्तर की विकास योजनाओं में मिट्टी कटाई के नाम पर ट्रैक्टर जब्त कर पैसे की मांग करते हैं।

एसपी से शिकायत…


मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।। हालांकि यह वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम॰कॉम नहीं करता है। वहीं मंसूरचक प्रखंड के मुखियाओं ने थानेदार की शिकायत एसपी से की मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता पर जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों ने एसपी से शिकायत की है।