अजय शास्त्री/ बेगूसराय। बेगूसराय जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एसकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के पास बाजार का है, जहां बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर सरेआम गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद युवक की मौत हो गई।

दोस्त किसी काम के बहाने घर से बुलाकर ले गया

मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी बटोरन महतो के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, अमरजीत को उसका दोस्त किसी काम के बहाने घर से बुलाकर बाजार ले गया था। इसके कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि अमरजीत को गोली मार दी गई है। परिवार वाले जब तक अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी हालत नाजुक हो चुकी थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हाल ही में हुई थी शादी

अमरजीत की हाल ही में शादी हुई थी और वह छह माह के मासूम बच्चे का पिता था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बदमाश हथियार लहराते हुए फरार

स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, बदमाशों ने अमरजीत को एक गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

बेगूसराय में बीते कुछ दिनों से लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता में डर का माहौल है। लगातार बढ़ रहे अपराध से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर जिले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।