बेगूसराय । जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक हथियार तस्कर को 170 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। यह सफलता बछवाड़ा थाना और जिला आसूचना इकाई (DUI) को शनिवार को मुरली टोल टॉल प्लाजा के पास मिली। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित मुरली टोल टॉल प्लाजा के पास भारी मात्रा में गोलियां लेकर आया है और उनका खरीद-फरोख्त किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद बछवाड़ा थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की।
संदिग्ध व्यक्ति की भागने की कोशिश
जब पुलिस की गाड़ी को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, तो पुलिस ने उसे खदेड़ा और पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक मोबाइल फोन और एक प्लास्टिक के थैले में 170 राउंड कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए तस्कर की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सतीश कुमार यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद की कई गोलियां
पुलिस द्वारा बरामद गोलियों में 315 बोर के 20 राउंड और 7.65 एमएम के 150 राउंड शामिल थे। यह कारतूसों की बड़ी खेप थी, जो किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि के संकेत के रूप में देखी जा रही थी। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि गोलियों की आपूर्ति करने वाले और सप्लाई करने वाली जगह के बारे में इनपुट मिल चुका है।
सिंडिकेट का खुलासा
पुलिस प्रशासन ने कहा कि तस्कर से मिलने वाली जानकारी के आधार पर सभी बैकवर्ड और फोरवर्ड सोर्स की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस पूरे सिंडिकेट का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सफलता है और इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को बेगूसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि हथियार और गोली की तस्करी अपराध की जड़ हो सकती है, जो जिले में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें