बेगूसराय। जिले में रेलवे ट्रैक पर डांस करते हुए बनाई गई एक रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कड़ा एक्शन लिया है। यह मामला बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया रेलवे स्टेशन का है, जहां एक महिला और एक युवक ने रेल ट्रैक पर ठुमके लगाते हुए शॉर्ट वीडियो बनाया था।

28 दिसंबर को बनाई गई थी रील

जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो 28 दिसंबर को बनाया गया था। इस दौरान महिला और युवक रेलवे ट्रैक पर डांस कर रहे थे, जबकि एक अन्य युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो शूट कर रहा था। वीडियो एक महीने बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला आरपीएफ के संज्ञान में आया।

सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना

आरपीएफ इंस्पेक्टर-सह-पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को सोनपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से वायरल रील की सूचना मिली थी। वीडियो में लखमीनिया स्टेशन के ट्रैक पर खुलेआम डांस करते हुए युवक-युवती नजर आ रहे थे, जिससे रेल सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी

जांच में महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा परमानंदपुर गांव निवासी अरुणा देवी उर्फ रूबी कुमारी (35) के रूप में हुई। वहीं युवक किशनपुर दियारा वार्ड नंबर-7 निवासी गौरव कुमार (23) है। वीडियो शूट करने वाला युवक नीतीश कुमार है, जो लखमीनिया दुर्गा मंदिर के पीछे रहता है।

पूछताछ में स्वीकार की गलती

तीनों को मोबाइल के जरिए बुलाकर आरपीएफ थाना बेगूसराय लाया गया, जहां एफआईआर दर्ज की गई। पूछताछ में महिला और युवक ने अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरपीएफ ने साफ कहा कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।