चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने फरीदकोट के बहबल कलां गोलीकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस बीच, गोलीकांड के पीड़ित परिवार के सदस्य और इंसाफ मोर्चा के नेता सुखराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सुखराज सिंह की अपील : बिना राजनीतिक दबाव हो जांच
बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ित सुखराज सिंह न्यामीवाला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इंसाफ मोर्चा इस मामले की निष्पक्ष और बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के जांच पूरी करने की मांग करता है। उन्होंने कहा, “हम सरकार और जांच अधिकारियों से अपील करते हैं कि इस केस की जांच केवल तथ्यों और मेरिट के आधार पर की जाए। किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से बचते हुए न्यायसंगत जांच होनी चाहिए। पिछली जांच, जिसे मौजूदा सरकार के कुछ विधायकों ने प्रभावित किया था, पूरी तरह नजरअंदाज कर दी गई। राजनीतिक और निजी विरोध के कारण कुछ निर्दोष लोगों को गलत तरीके से मामले में शामिल कर दिया गया है।”
सुखराज सिंह ने आगे कहा, “हमने अदालत में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। अब सरकार और एसआईटी से अपील है कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए। यदि जांच को राजनीतिक लाभ के लिए प्रभावित करने की कोशिश की गई, तो हम इसे अदालत में चुनौती देंगे। जरूरत पड़ने पर हम हाईवे बंद कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी मजबूर होंगे।”

2015 में हुआ था गोलीकांड
बहबल कलां गोलीकांड 2015 में फरीदकोट जिले में हुई एक गंभीर घटना थी, जब पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी थी। इस घटना में दो सिख प्रदर्शनकारियों—गुरजीत सिंह और कृष्ण भगवान सिंह की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।
पीड़ित परिवार और इंसाफ मोर्चा लगातार इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार की ओर से दाखिल चार्जशीट न्याय की दिशा में कितना प्रभावी कदम साबित होती है।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड