शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने के लिए बहनों (Ladli Bahna) ने गेहूं की पोटलियां भेंट की। इसका वीडियो (Video) भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शिवराज सिंह लगातार संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वे विदिशा लोकसभा की सिलवानी विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। जब यात्रा गोरखी गांव पहुंची तो बहनों ने पारंपरिक गीत गाते हुए भैया शिवराज को गेहूं की पोटलियां भेंट की। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह भावुक नजर आए।

Congress को HC से बड़ा झटका: मोती सिंह की याचिका खारिज, Indore से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

पूर्व सीएम ने कही ये बात

शिवराज सिंह ने कहा कि जब मैंने बहनों से पूछा कि ये गेहूं की पोटलियां क्यों ? तो बहनों ने जवाब दिया कि भैया को चुनाव जिताने के लिए दे रहें हैं। ये मन को भावुक कर देने वाली घटना हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कई सारी पोटलियां मिली हैं। इस गेहूं से जो पैसा आएगा उसे गांव की कन्याओं के लिए ही लगाया जाएगा। चुनाव के बाद यहां आकर एक कार्यक्रम करेंगे।

‘ये कांग्रेस का वादा है, कोई BJP की योजना नहीं’: कमलनाथ बोले- महिलाओं को बनाएंगे लखपति, Rahul Gandhi के वचन पर करें विश्वास, हाथ बदलेगा हालात

MP में तीसरे चरण में 9 सीटों पर होगा मतदान

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। एमपी में लोकसभा इलेक्शन के तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें विदिशा, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, सागर, मुरैना, भिंड और बैतूल शामिल है। इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H