सुरेन्द्र जैन,धरसीवां। रायपुर जिले के सिलयारी क्षेत्र में बेलगाम हाइवा ट्रकों का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार की शाम से रात तक तीन अलग-अलग स्थानों पर अनियंत्रित हाइवा ट्रकों ने बाइक सवार ग्रामीणो को रौंद दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

पहली घटना सिलयारी के समीप कुथरेल अंबेडकर चौक में हुई. जहां अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घण्टों चक्काजाम भी किया. आसपास के थानों से पहुंचे पुलिस बल की समझाइश के बाद बमुश्किल ग्रामीण शांत हुए.

इस हादसे को लेकर आक्रोश शांत भी नहीं हुआ था कि उसी के दो किलो मीटर आगे तिल्दा मार्ग पर किरना पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते फरार हो गया. बाइक सवार सन्तोष को गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सूचना देकर तिल्दा अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया.

इन दो घटनाओं के बाद तीसरी घटना कुछ देर बाद मलोद स्थित रेलवे साइडिंग के समीप हुई, यहां भी बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई.

धरसीवां से तिवरैया होते सिलयारी मार्ग सारागांव मार्ग तिल्दा मार्ग पर बेलगाम हाइवा ट्रकों का निरन्तर कहर रहता है. यहां रेलवे साइडिंग ओर फैक्ट्रियों का माल लाने ले जाने वाले हाइवा ट्रक निरन्तर अनियंत्रित रफ्तार में चलते हैं. जिससे आये दिन कोई न कोई दर्दनाक हादसा इस मार्ग पर होता रहता है. ओवर लोड माल धूल डस्ट भी ग्रामीणों को दिनभर हलाकान करती है, लेकिन इस ओर न तो कोई जिम्मेदार ध्यान देते हैं न परिवहन विभाग अंकुश लगा पा रहा है. परिणाम स्वरुओ बेलगाम हाइवा ट्रकों का कहर जारी है.