उत्तर प्रदेश. सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियों को आपने कई बार अपनी आंखों से देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी तंग गली में आपने किसी जानवर को हवा से बातें करते देखा है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो लोगों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

तंग गलियों में लोगों की भीड़ को चीरते हुए हवा से बातें करते एक बेलगाम घोड़े को ऐसी शरारत सूझी की लोगों की सांस हलक में अटक गई. अपनी धुन में मस्त घोड़ा अपने पीछे लगे तांगे को लेकर ऐसा दौड़ा की मानों दौड़ का गोल्ड मेडल उसको ही लेना है. तस्वीरों में दिख रहे घोड़े और उसके पीछे लगे तांगे को देखकर पहली नजर में आपको सब कुछ सामान्य लगे, लेकिन जरा गौर से देखेंगे तो सारा माजरा देख आपकी भी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. बिना किसी इंसान के तांगे को लेकर सरपट भाग रहा यह घोड़ा अपने सामने आ रही हर एक रुकावट को सधे अंदाज में पार कर रहा है.

भीड़ भाड़ और गाड़ियों के बीच से बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए घोड़े को अपनी मंजिल पर पहुंचने की जल्दी है. घोड़े की तूफानी गति को देख कर कई राहगीर खुद ही अपना रास्ता बदल रहे हैं. गलियों से दौड़ता हुआ घोड़ा लोगों से बचता-बचाता आगे बढ़ता जा रहा है और घोड़े के पीछे लगा तांगा भी उसके मुताबिक ही गति पकड़ लेता है. घोड़े को भागता देख कुछ लोग मोटरसाइकिल से उसका पीछा करने लगे ताकि कोई हादसा न हो जाए. उसके पीछे भागते लोगों ने उसका वीडियो बनाया है. इस दौरान एक किलोमीटर तक वो घोड़ा गाड़ी को लेकर दौड़ता रहता है.

इस दौरान दो स्थानीय लड़के लगातार घोड़े का पीछा करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाते रहते हैं और लोगों को अलर्ट करते सुनाई देते हैं. घोड़ा रेलवे क्रॉसिंग से आगे बढ़ता हुआ एक बाइक सवार से टकराने से बाल-बाल बच जाता है. इसी दौरान दूसरी रेलवे क्रॉसिंग आ जाती है, जो ट्रेन के आने की वजह से बन्द होती है और रेलवे क्रॉसिंग पर कई वाहन सवार गेट खुलने का इंतजार करते नजर आते हैं. बन्द रेलवे क्रॉसिंग पर तूफानी गति से आगे घोड़े और तांगे को देखकर हलचल होती है. घोड़े की गति और उसके इरादों को देखकर लोग इधर उधर भागने लगते है. इसके बाद जो होता है वो आप इस वीडियो को देखकर ही समझ जाएगे.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2MO-IX-RkCk[/embedyt]