Belrise Industries IPO : पुणे स्थित ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ ला रही है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने कंपनी के आईपीओ पेपर्स को मंजूरी दे दी है.

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ से 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह आईपीओ पूरी तरह से नया इश्यू होगा. इससे पहले 19 नवंबर, 2024 को कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था.

Belrise Industries IPO : कंपनी दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपोनेंट बनाती है

1996 में गठित बेलराइज इंडस्ट्रीज दोपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपोनेंट बनाती है. भारत में दोपहिया मेटल कंपोनेंट सेगमेंट में कंपनी की 24% हिस्सेदारी है. इस सेगमेंट में बेलराइज इंडस्ट्रीज बाजार की शीर्ष तीन कंपनियों में से एक है.

कंपनी का बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसी कंपनियों के साथ लॉन्ग टर्म बिजनेस है. बेलराइज इंडस्ट्रीज के देश के 8 राज्यों में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ फंड से 1618 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी. बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी.

इससे कंपनी 1,618.08 करोड़ रुपये का अपना कर्ज चुकाएगी. यह रकम कंपनी पर कुल 2,463 करोड़ रुपये की उधारी का 62.52 फीसदी है. बाकी फंड का इस्तेमाल कॉरपोरेट इस्तेमाल के लिए किया जाएगा.

वित्त वर्ष 2024 में 7,484.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

बेलराइज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 में 7,484.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है. इसमें कंपनी ने 310.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इससे पहले वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 6,582.50 करोड़ रुपये था. तब कंपनी को 313.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

वित्त वर्ष 24 के पहले तीन महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 1,780.97 करोड़ रुपये था. इसमें कंपनी को 71.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. प्री-आईपीओ से जुटा सकती है ₹430 करोड़ बेलराइज इंडस्ट्रीज प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 430 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है.

अगर ऐसा होता है तो यह रकम फ्रेश इश्यू साइज से कम हो जाएगी. इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है.