बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने घर को आग के हवाले करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिरनपुर में इन आरोपियों ने एक घर को फूंक दिया था, जहां ब्लास्ट भी हुआ था. इस बीच IG आनंद छाबड़ा बाल-बाल बचे थे.

पुलिस ने बताया कि 10.04 .2023 को बीरनपुर गांव के एक मकान में दोपहर करीबन 2:00 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. इस घटना पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 90/ 23 धारा 436,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

तहकीकात के दौरान 5 आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने से प्रकरण में धारा 147 ,148, 149 भादवी के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कौन थे ये आरोपी ?

  1. अजय रजक पिता कृष्ण रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
  2. प्रवीण कुमार साहू पिता काशीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
  3. संदीप साहू पिता परसराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी रामहेपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
  4. प्रदीप रजक पिता अनुज रजक उम्र 21 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़
  5. दिनेश रजक पिता जनक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़

क्या था मामला ?

तारीख 8 अप्रैल, दिन शनिवार और गांव बेमेतरा का बिरनपुर, जहां दो समुदायों में खूनी लड़ाई हो गई. एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. ग्राउंड में IG और SP समेत 6 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात थी. गांव में धारा 144 लागू है.

पुलिस बल से पूरा गांव छावनी में तब्दील रहा. आस-पास से 6 जिलों से पुलिस बल बुलाए गए थे. धारा 144 और पुलिस फोर्स के बीच भुनेश्वर साहू का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस का दावा है कि स्थिति अब काबू में है. पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

किसकी-किसकी हुई गिरफ्तारी ?

ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमें दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
रशीद खान पिता बहाल खान
मुख्तार पिता रशीद खान
अकबर खान पिता रमजान खान
अब्दुल खान पिता अकबर खान
नवाब खान पिता सेहत्तर खान
अयूब खान पिता सरदार खान
शफीक पिता पीला मोहम्मद
बशीर खान पिता बहाल खान
जलील खान पिता मोकमुम
जनाब खान पिता निजामुद्दीन

BEMETARA BREAKING
BEMETARA BREAKING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus