Bemetara News:  मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से लगातार जलभराव को देखते हुए शिवनाथ नदी में 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे अब तक स्थिर चल रही शिवनाथ के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि इससे बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी. मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया राजनांदगांव व कांकेर के कई हिस्से में लगातार अच्छी बारिश हो रही है. इससे मोंगरा बैराज में लगातार जलभराव हो रहा है. मोंगरा बैराज से पहले सुबह 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. ऊपरी क्षेत्र से लगातार आवक के चलते दोपहर तक इसे बढ़ाकर 7000 क्यूसेक करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बैराज में पानी लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए रात 8 बजे पानी की मात्रा को बढ़ाकर 15 हजार क्यूसेक कर दिया गया. मोंगरा से छोड़े गए पानी के मंगलवार की दोपहर तक शिवनाथ के महमरा एनीकट में पहुंचने की संभावना है. इससे शिवनाथ के जल स्तर में आंशिक बढ़ोतरी होगी. फिलहाल नदी में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है.

Bemetara News: मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से लगातार जलभराव को देखते हुए शिवनाथ नदी में 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे अब तक स्थिर चल रही शिवनाथ के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि इससे बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी.

Bemetara News:  पुलिस जब्त वाहनों की 16 जुलाई को करेगी नीलामी

बेमेतरा. आबकारी एक्ट के तहत जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी द्वारा जब्त कर राजसात किये गए कुल 12 वाहनों (07 दोपहिया एवं 05 चारपहिया) की खुली बोली प्रक्रिया के माध्यम से नीलामी की जाएगी. पूर्व में यह नीलामी 9 जुलाई को आयोजित होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसमें आंशिक संशोधन किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह नीलामी 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक थाना सिटी कोतवाली परिसर में आयोजित की जाएगी. नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित शर्तों के अनुसार दोपहिया वाहन के लिए 2000 एवं चारपहिया वाहन के लिए 5000 का बैंक ड्राफ्ट एसपी, जिला बेमेतरा के नाम से बनवाकर, बंद लिफाफे में संबंधित वाहन का नंबर, वाहन का प्रकार, अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित कर 14 जुलाई तक कार्यालयीन समय में रक्षित निरीक्षक, बेमेतरा के समक्ष जमा करना अनिवार्य है. इच्छुक क्रेता नीलामी तिथि के पूर्व थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में कार्यालयीन समय में जाकर वाहनों का अवलोकन कर सकते हैं. नीलामी की विस्तृत शर्तें थाना सिटी कोतवाली एवं अन्य थाना, चौकी पुलिस कार्यालयों के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की गई हैं, जिन्हें वहाँ जाकर देखा एवं प्राप्त किया जा सकता है.