योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा में 18 जनवरी को मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश के मामले में बेमेतरा पुलिस नेआखिरकार सफलता हासिल कर ली. पुलिस ने महिला के आरोपी पति को रायपुर से गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें : CG Budget 2024: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख करोड़ का GDP करने का रखा लक्ष्य, कहा- 10 आधार स्तंभ से नापेंगे विकास की रफ्तार…

बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चरित्र शंका एवं पारिवारिक विवाद के चलते सतीश कुमार सनसनवाल ने अपने पत्नी सोनिया की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी धोखे से अपनी पत्नी को रायपुर रोड ग्राम नेवनारा ले गया, जहां उसकी दुप्पटे से गला घोटने के बाद पेचकश से गले और छाती से वार कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जलाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें : 4 जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित: स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में की घोषणा, खरीदी में गड़बड़ी का मामला…

अधजली लाश मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस, फॉरेनसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटना स्थल पहुंचकर तहकीकात में जुट गई. मौके पर मिले विभिन्न साक्ष्य और सबूतों के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी पति तक पहुंची, जिसे रायपुर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.