Benefits for Scorpio people: बुध देव 2 जनवरी से मार्गी होकर वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध के इस गोचर से लक्ष्मी नारायण योग का प्रभाव और भी बढ़ गया है. बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह अब सीधी चाल से वृश्चिक राशि में गमन कर रहे है.

बुध देव 2 अप्रैल तक मार की अवस्था में रहेंगे. दोनों शुभ ग्रहों का एक साथ मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करना कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए (Benefits for Scorpio people) बहुत ही शुभ रहने वाला है. बुध देव को चंद्रदेव का पुत्र माना जाता है. यदि किसी जातक की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं, तो वे हमेशा युवा दिखते हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह मान्यता है कि सूर्य के बेहद करीब होने के कारण बुध ग्रह कभी अस्त नहीं होता है. ऐसे में अपनी राशि के अनुसार, बुध देव को प्रसन्न करने के ये उपाय कर सकते हैं.

बुध ग्रह का मार्गी होना वृश्चिक राशि के जातकों को आय और लाभ के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर मार्गी हुए हैं. इसलिए आपकी राशियों के लोगों में एकाग्रता बढ़ेगी और बुद्धि विकास तरक्की के लिए अच्छे निर्णय लेने में सक्षम होंगे.

बुध के इस गोचर से वृश्चिक राशि (Benefits for Scorpio people) के लोगों को खूब फायदा मिलने वाला है. व्यापारी वर्ग के जातक कारोबार में खूब लाभ और उन्नति पाएंगे. आपकी कलात्मक अभिरुचि इस समय बढ़ने वाली है जिसकी झलक आपको हर क्षेत्र में दिखेगी. वैवाहिक जीवन में आपके प्रेम और तालमेल बना रहेगा. लव लाइफ में प्रेमी के साथ आपका रोमांटिक पल बितेगा और आप अपने रिश्ते को आगे ले जाने पर भी विचार करेगे. सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और प्रभाव में वृद्धि होगी. कारोबार में विस्तार के लिए किया गया प्रयास आपका सफल होगा.