Benefits Of Tilak: रायपुर. हिन्दू आध्यात्म की असली पहचान तिलक से होती है. मान्यता है कि तिलक लगाने से समाज में मस्तिष्क हमेशा गर्व से ऊंचा होता है. हिंदू परिवारों में किसी भी शुभ कार्य में “तिलक या टीका” लगाने का विधान हैं. यह तिलक कई वस्तुओ और पदार्थों से लगाया जाता हैं. इनमें हल्दी, सिन्दूर, केशर, भस्म और चंदन आदि प्रमुख हैं, परन्तु क्या आप जानते हैं कि इस तिलक लगाने के प्रति भावना क्या छिपी हैं?
पुराणों में वर्णन मिलता है कि संगम तट पर गंगा स्नान के बाद तिलक लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही कारण है की स्नान करने के बाद पंडों द्वारा विशेष तिलक अपने भक्तों को लगाया जाता है. माथे पर तिलक लगाने के पीछे आध्यात्मिक महत्व है.
दरअसल, हमारे शरीर में सात सूक्ष्म ऊर्जा केंद्र होते हैं, जो अपार शक्ति के भंडार हैं. इन्हें चक्र कहा जाता है. माथे के बीच में जहां तिलक लगाते हैं, वहां आज्ञाचक्र होता है. यह चक्र हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है, जहां शरीर की प्रमुख तीन नाडि़यां इड़ा, पिंगला व सुषुम्ना आकर मिलती हैं इसलिए इसे त्रिवेणी या संगम भी कहा जाता है.
जाने किस दिन लगाना चाहिए कौन सा तिलक…
- सोमवार भोलेनाथ का दिन होता है और इस दिन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. इसलिए इस दिन सफेद चंदन,विभूति या फिर भस्म का तिलक करना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से जीवन में खुशहाली और संपन्नता आती है.
- मंगलवार हनुमानजी का दिन होता है और इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं और मनोवांछित कामनाओं की सिद्धि होती है.
- बुधवार का दिन गणपति बप्पा का होता है. इस दिन का ग्रह स्वामी है बुध है. इस दिन सूखे सिंदूर जिसमें कोई तेल न मिला हो उसका तिलक करना चाहिए. मान्यता है कि इस तिलक से जातकों की कार्यक्षमता और बुद्धि-विवेक में वृद्धि होती है.
- गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन का स्वामी ग्रह है बृहस्पति. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे दिन शुभ रहेगा और धन संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं.
- शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मीजी का है. इस दिन का ग्रह स्वामी शुक्र है. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाएं. इससे तनाव दूर रहता है. साथ ही भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होती है. इस दिन सिंदूर का भी तिलक लगा सकते हैं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- शनिवार का दिन भैरव, शनि और यमराज को समर्पित है. इस दिन के ग्रह स्वामी है शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन लगाना चाहिए. मान्यता है कि इसके तिलक से भैरव महाराज प्रसन्न रहते हैं और जीवन में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने देते.
- रविवार सूर्यदेव का दिन रहता है. इस दिन के ग्रह स्वामी है सूर्य, जो ग्रहों के राजा हैं. मान्यता है कि इस दिन लाल चंदन या फिर रोली का तिलक लगाना चाहिए. मान्यता है कि इस तिलक को लगाने से जहां मान-सम्मान बढ़ता है वहीं निर्भयता आती है. जीवन में धन लाभ के भी योग बनते हैं.
Zodiac Sign : हर लड़की चाहती है केयरिंग पार्टनर, पत्नी को पलकों पर बैठकर रखते है इस राशि के लड़के …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक