पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. यहां सीएम ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पुराने सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी से है. नंदीग्राम का मुकाबला ममता और शुभेंदु दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन गया है.
पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने जीत कर ली. बेहद रोमांचक मुकाबले में ममता बनर्जी ने 1.200 से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पटखनी दी. यहां मुकाबला दो पुराने सहयोगियों के बीच था. सीएम ममता बनर्जी के सामने टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी थे. ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था. सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया.
इस जीत के बाद दीदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
अरिवंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी
रुझानों में टीएमसी की सरकार बनते देख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई, ममता दीदी जबर्दस्त जीत के लिए. क्या टक्कर दी. पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई.’’
पीडीपी प्रमुख ने ममता बनर्जी को बधाई दी
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर बधाई दी है और कहा कि लोगों ने “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों” को खारिज कर दिया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को आज मिली जबर्दस्त जीत पर बधाई. पश्चिम बंगाल के लोग “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों” को खारिज करने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं.”
पवार ने ममता को बधाई दी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस के भाजपा से कहीं आगे निकल जाने पर ममता बनर्जी को बधाई दी है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है. राकांपा के प्रमुख ने कहा, “ममता बनर्जी आपको शानदार जीत पर बधाई. लोगों के कल्याण के लिए और मिलजुल कर वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में काम जारी रखेंगे.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें