पश्चिम बंगाल में चुनाव के नजदीक आते ही राजभवन और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच तकरार खुलकर सामने आ गया है. तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाने के बाद विवाद और बढ़ गया है. कल्याण बनर्जी ने दावा किया था कि राजभवन में ‘बीजेपी के गुंडों’ को शरण दी जा रही है और वहीं से ‘हथियार और बम बांटकर TMC कार्यकर्ताओं पर हमला करने के निर्देश दिए जा रहे हैं’. उन्होंने राज्यपाल को ‘अयोग्य’ बताते हुए कहा कि जब तक वो पद पर रहेंगे, बंगाल का भला नहीं हो सकता.
राज्यपाल की सख्त चेतावनी
आरोपों के बाद राजभवन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजभवन को कल्याण बनर्जी और सिविल सोसाइटी के लिए खोल दिया. राज्यपाल ने चुनौती दी कि सांसद आकर दिखाएं कि राजभवन में हथियार, गोला-बारूद कहां रखे हैं. साथ ही कहा कि अगर वे आरोप साबित नहीं कर सके तो माफी मांगें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
बोस ने बनर्जी को अपने दावों की जांच करने की चुनौती दी और कहा, ‘राजभवन में हथियार और गोला-बारूद की तलाश करना अंधेरे में एक अंधे व्यक्ति की ओर से काली बिल्ली की खोज करने जैसा है जो वहां है ही नहीं.’ राज्यपाल ने पारदर्शिता और जांच के लिए राजभवन को जनता के लिए खोल दिया. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह 5 बजे से लोग सिविल सोसाइटी के सदस्य और मीडिया आ रहे हैं ताकि देख सकें कि राज भवन में कोई हथियार या गोला-बारूद है या नहीं.’
आनंद बोस ने कल्याण बनर्जी के इरादों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या टीएमसी सांसद राज्य पुलिस बल में विश्वास की कमी व्यक्त कर रहे हैं या पार्टी की आंतरिक राजनीति उजागर कर रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ये कोलकाता पुलिस की विश्वसनीयता को कमजोर करते हैं. राज्यपाल बोस ने कहा, ‘इन आरोपों के गंभीर निहितार्थ हैं.
जब सत्तारूढ़ पार्टी का सांसद कहता है कि राजभवन के अंदर हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध हैं, तो क्या वह राज्य पुलिस बल में अपनी कमी व्यक्त कर रहा है? क्या यह किसी तरह की आंतरिक पार्टी राजनीति दिखाता है? यह कहना कि हथियार और गोला-बारूद राजभवन में तस्करी से लाए गए हैं. कोलकाता पुलिस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाना है.’
SIR प्रक्रिया को लेकर बढ़ा तनाव
राजभवन और TMC के बीच तनाव की शुरुआत SIR प्रक्रिया के समर्थन से हुई. दरअसल राज्यपाल ने SIR को बंगाल के लिए जरूरी बताया था, जिसके बाद TMC ने आपत्ति जताई थी. अब कल्याण बनर्जी के आरोपों के बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव चुनाव से पहले नए सिरे से गरमा गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

