Mimi Chakraborty: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को लेकर एक एक बार फिर चर्चा में हैं। मिमी चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ ईमेल के माध्यम से बोंगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के दावों को गलत बताया है और उन्होंने उनसे माफी भी मांगी है।
बताया जा रहा है कि मिमी चक्रवर्ती ने रविवार को कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेत्री का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें सार्वजनिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री ने जानकारी दी कि कार्यक्रम नया गोपालगंज युवक संघ क्लब द्वारा आयोजित किया गया था।
मिमी संग यह घटना रविवार को बोंगांव शहर के नयाग्राम इलाके में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई। मिमी की शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान ही आयोजकों में से एक तन्मय शास्त्री, अचानक स्टेज पर चढ़ गए और उन्होंने जबरदस्ती एक्ट्रेस का प्रोग्राम रुकवा दिया। इसके बाद आधी रात को उन्होंने एक्ट्रेस को स्टेज से नीचे उतरने को कह दिया। मिमी का कहना है कि उन्हें इस हरकत से बहुत ज्यादा अपमानित महसूस हुआ। ऐसे में एक्ट्रेस ने ईमेल के जरिए बोंगांव पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत भेजी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी दी, जिससे इस मामले ने सबका ध्यान खींचा। एक्ट्रेस के फैंस उनके साथ हुई इस बदसलूकी से काफी निराश और गुस्सा हैं।
पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर 24 परगना के बोंगांव में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई है।

आर्गेनाइजर्स ने आरोपों को किया खारिज, कही ये बात
दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक ‘युवक संघ क्लब’ ने मिमी के इन सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका दावा है कि मिमी कार्यक्रम में तय समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंची थीं। जिन तन्मय शास्त्री (आयोजक) पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है उन्होंने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद करार दिया है। तन्मय शास्त्री अपनी सफाई में बोले- इस कार्यक्रम की परमिशन केवल आधी रात तक के लिए ही मिली थी। इलाके में स्टूडेंट्स की आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इवेंट को रोका गया था। इस दौरान मिमी चक्रवर्ती के साथ न तो किसी तरह की कोई बदतमीजी की गई और न ही उन्हें परेशान किया गया. उनके आरोप पूरी तरह से गलत हैं। शास्त्री ने यह भी आरोप लगाया है कि मिमी के बाउंसर्स ने ही उनके साथ बदतमीजी की थी।

ऑर्गेनाइजर्स ने मिमी से मांगी माफी
उन्होंने आगे कहा- इसके बावजूद भी अगर मिमी को एक महिला और फेमस स्टार होने के नाते बुरा लगा है तो हम उनसे हर एक गलतफहमी के लिए माफी मांगते हैं। फिलहाल, पुलिस एक्ट्रेस संग हुई बदसलूकी के मामले की जांच कर रही है।

बंगाली सिनेमा की बड़ी अभिनेत्री
बता दें कि मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की बड़ी अभिनेत्री हैं। वे आज भी ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज कर रही हैं। अभिनेत्री की हालिया रिलीज हॉरर फिल्म का नाम ‘भानूप्रिया भूटर होटल’ है। फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है, और फिल्म के गाने भी हॉरर, कॉमेडी और रोमांस से भरे हैं। मिमी की ‘क्वीन्स’ नाम की फिल्म भी जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें मिमी के हाथ में बंदूक है। फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


