बिलासपुर। नेशनल टीवी पर मंत्र-तंत्र के जरिए समस्याओं को शर्तिया दूर करने झांसा देकर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले बंगाली बाबा को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने कामयाबी पाई है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले बंगाली बाबा मोहम्मद शाहिल को गाजियाबाद और दिल्ली के क्षेत्रों में गहन पतासाजी कर पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कोटा निवासी देवानंद यादव का पुत्र काफी दिनों से अस्वस्थ था. नेशनल टीवी पर बंगाली बाबा के बीमारी के शर्तिया इलाज का विज्ञापन देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बताया. बंगाली बाबा ने बच्चे के स्वास्थ लाभ के नाम पर उपचार के अलग-अलग तौर तरीके बताते हुए अपने विभिन्न बैंक खातों में इलाज का रकम जमा किया था. यहां तक प्रार्थी ने बैंक से लोन लेकर बंगाली बाबा को 4,15,000 रुपए खातों के माध्यम से दिया था.
मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी शहर उमेश कश्यप और एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव के निर्देशन पर सायबर सेल नोड़ल अधिकारी और सीएसपी निमेष बरैया, एसडीओपी कोटा रशमीत कौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर दिल्ली रवाना किया गया. टीम ने उक्त फर्जी बंगाली बाबा का पता तलाश कर दिल्ली एवं गाजियाबाद से छापामार कार्रवाई कर पकड़ने में कामयाबी पाई.
इस कार्रवाई में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कमील खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, जागेश्वर राठिया, मनोज नायक, अजय वारे, सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा.