
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में NIA और ATS ने बड़ी कार्रवाई की। जिले के सरधना तहसील के खिवाई गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दूसरी बार छापेमार कार्रवाई की। राष्ट्रीय जांच एजेंस पड़ोसी देश पाकिस्तान से संचालित कथित देशविरोधी Whatsapp ग्रुप की छानबीन कर रही है। इससे पहले NIA और ATS ने अक्टूबर महीने में तीन युवकों से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले से पूछताछ की थी। एनआईए लगातार ऐसे ग्रुप्स की मॉनिटरिंग कर रही है।
पाक कनेक्शन की जांच
बताया जा रहा है कि एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को खिवाई चौकी में फैजान से व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर पूछताछ की। एनआईए और एटीएस महकार, मुस्तफा और फैजान के पाकिस्तान से संभावित संबंधों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है। 5 घंटे की पूछताछ के बाद 22 वर्षीय महकार को हिरासत में लिया गया था। एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 12 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
कार्रवाई से हड़कंप
खुफिया एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि महकार, मुस्तफा और फैजान के पास से पाकिस्तान से संचालित Whatsapp ग्रुप मिले थे। जिनमें देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित जानकारी थी। संयुक्त टीम ने परिजनों को नोटिस देकर आरोपियों को सौंपा दिया है। इस कार्रवाई से आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें