लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बंगाली समाज ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मामला उनके उस कथित बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

शनिवार को राजधानी के माना थाने में बंगाली समाज के प्रतिनिधि एकजुट होकर पहुंचे और सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। समाज की ओर से यह आरोप लगाया गया कि महुआ मोइत्रा का बयान न केवल अमर्यादित और असंवैधानिक है बल्कि यह गृह मंत्री की हत्या के लिए उकसाने जैसा अपराध है।

करीब 10 प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन दिया और सांसद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सामंतो ने पुलिस अधीक्षक रायपुर को संबोधित विस्तृत पत्र भी सौंपा।

पत्र में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा द्वारा दिया गया बयान सुनने के बाद आम नागरिकों में भय और आक्रोश है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि “यह पहली बार है जब देश की सर्वोच्च संस्था, संसद, के लिए चुनी गई किसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को लेकर ऐसी हिंसक और प्राणघातक टिप्पणी की है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है बल्कि पूरे समाज को भड़काने का काम भी करता है।”

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि बंग समाज का देश की स्वतंत्रता संग्राम, कला, साहित्य और विज्ञान में अहम योगदान रहा है। लेकिन महुआ मोइत्रा के इस बयान के कारण लोगों के बीच बंगाली समाज के प्रति घृणा फैलने की आशंका है और भविष्य में समाज विशेष के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती हैं।

पत्र में मांग की गई है कि सांसद महुआ मोइत्रा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 197, 109 और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। शिकायत के साथ बयान की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी गई है।

बंगाली समाज ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा है। इसलिए सांसद को कानून के दायरे में लाकर जिम्मेदारी तय करना अनिवार्य है, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह के उकसाने वाले बयान न दे सके। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और शिकायत का परीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H