Bengaluru Yoga Teacher Arrested: आईटी सिटी बेंगलुरु से योग टीचर की ‘डर्टी क्लास’ (Yoga Teacher Dirty Class) का मामला सामने आया है। योगा टीचर ने नाबालिग छात्रा को नेशनल कंपटीशन, प्लेसमेंट और थाईलैंड ट्रिप का लालच देकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक 2023 में थाईलैंड यात्रा और 2025 में सनशाइन इंस्टीट्यूट में मेडल का लालच देकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर अब POCSO एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद डर्टी क्लास चलाने वाले फरार मूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन (KYSA) के सचिव रहे मूर्ति को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स कई सालों से सनशाइन इंस्टीट्यूट नामक योगा सेंटर चला रहा था, लेकिन अब उसकी काली करतूतों का पर्दाफाश हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह 2019 से मूर्ति को जानती थी और 2021 से योगा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगी थी। 2023 में, जब वह 17 साल की थी, मूर्ति के साथ थाईलैंड में एक अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में गई थी। पीड़ित युवती के मुताबिक वहां मूर्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया. इस घटना ने पीड़िता को इतना झकझोर दिया कि उसने योगा प्रतियोगिताएं छोड़ दीं लेकिन 2024 में, वह दोबारा सनशाइन इंस्टीट्यूट में मूर्ति के अधीन योगा प्रतियोगिताओं के लिए लौटी.  यहां मूर्ति की हरकतें फिर शुरू हो गईं।

2025 में फिर की छात्रा के साथ गंदी हरकत

पीड़िता का आरोप है कि 2025 के अगस्त में मूर्ति ने उसे राष्ट्रीय स्तर की योगा प्रतियोगिता में मेडल और प्लेसमेंट का लालच देकर उसका यौन शोषण किया। 22 अगस्त को उसने फिर से राज्य-स्तरीय प्लेसमेंट का बहाना बनाकर छेड़छाड़ की कोशिश की।

आरोपी योगा टीचर गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद मूर्ति फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने कउसे अब गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मूर्ति के खिलाफ और भी शिकायतें सामने आ सकती हैं।  जांच पूरी होने पर और खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m