Fruits for Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए सिर्फ महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि अंदर से पोषण भी बेहद जरूरी होता है. अगर दुल्हन बनने जा रही लड़कियां कुछ खास फलों को अपनी डाइट में शामिल करें, तो त्वचा में प्राकृतिक निखार आ सकता है.

अगर आपकी भी शादी अगले महीने या उसके बाद है, तो आप अपनी डाइट में इन फलों को शामिल कर लीजिए, आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी. यहाँ उन फलों की सूची और उनके फायदे बताए गए हैं.

Also Read This: छठ पूजा 2025: गुड़-चावल से बनाएं प्रसाद वाला रसावल, स्वाद और श्रद्धा का संगम!

Fruits for Glowing Skin
Fruits for Glowing Skin

पपीता (Papaya): इसमें पपेन एंजाइम होता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. यह पाचन सुधारता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.

संतरा (Orange): विटामिन C से भरपूर होता है, जो कोलेजन बनाने में मदद करता है. यह झाइयाँ और दाग-धब्बे कम करता है.

बेरीज (Strawberry, Blueberry, Raspberry): इनमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डैमेज से बचाते हैं. ये त्वचा को जवान और टाइट बनाए रखते हैं.

तरबूज (Watermelon): इसमें पानी की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है, जिससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. यह त्वचा को ठंडक देता है और पिंपल्स को कम करता है.

सेब (Apple): “An apple a day keeps dull skin away.” सेब में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को टोन और फ्रेश रखते हैं.

नींबू (Lemon): यह एक डिटॉक्सिफाइंग फल है, शरीर से टॉक्सिन्स निकालकर त्वचा को साफ और ब्राइट बनाता है. रोज़ सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना फायदेमंद रहता है.

अतिरिक्त टिप्स (Fruits for Glowing Skin)

  1. रोजाना 8–10 गिलास पानी जरूर पिएँ.
  2. जंक फूड और ज़्यादा चीनी से बचें.
  3. नींद पूरी लें (कम से कम 7 घंटे).
  4. मौसमी और ताजे फल ही खाएँ.

Also Read This: सर्दियों की स्किन ड्रायनेस को कहें अलविदा, घर पर बनाएं नेचुरल बॉडी लोशन