मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में ,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में

 

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?

तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा

उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं!

हैप्पी फादर्स डे

 

 

देखे Video: Father’s Day पर पापा को गिफ्ट का डिफ्रेंड Idea

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान है पिता।

जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने,

तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।।

 

 

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे।

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल में प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।

 

मुझे मोहब्बत है,

अपने हाथ की सब उंगलियों से,

ना जाने किस उंगली को पकड़ के

पापा ने चलना सिखाया होगा!

हैप्पी फादर्स डे

 

नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं सब, अगर पिता का साथ होता है।

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,

तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नम नहीं होती

 

देखे Video: Father’s Day पर पापा को गिफ्ट का डिफ्रेंड Idea

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है।

उनकी दुआ से चलती है जिंदगी,

क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो।

Happy Fathers Day Papa

  हे भगवान मेरी यह बात   

तेरी इस अदालत में रखना,

मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं

मेरे प्यारे पापा को सही

सलामत रखना.

हैप्पी फादर्स डे

 

 

मेरी रब से एक गुजारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है।

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

 

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना।

आपकी जरूरत मुझे हर पल हर कदम पर होगी

Happy Fathers Day Papa

 

असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया,

ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।

चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
हैप्पी फादर्स डे 

पिता भी नीम के पेड़ के जैसा होता है,

पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।

देखे Video: Father’s Day पर पापा को गिफ्ट का डिफ्रेंड Idea

वह सारा दिन मेहनत करता रहा

चार पैसे कमाने को,

ताकि खिलौने खरीद सके

बच्चों का दिल बहलाने को!

हैप्पी फादर्स डे