
Rishikesh Trip: रायपुर. गर्मियों का मौसम आते ही हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है. खासतौर पर हिल स्टेशन, क्योंकि गर्मियों में ठंडी जगहों पर न सिर्फ घूमने में मजा आता है बल्कि मन को शांति भी मिलती है. इसलिए हर पर्यटक की टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में उत्तराखंड का नाम जरूर शामिल होते हैं. इसलिए आप देवभूमि उत्तराखंड में मार्च से जून के बीच ऋषिकेश जाए.

ऋषिकेश उत्तराखंड के अन्य शहर के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत है. आप यहां आराम से पूरा महीना बीता सकते हैं, पर अगर आप 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको ऋषिकेश की इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.
Rishikesh Trip: ऋषिकेश कैसे पहुंचे
हवाई जहाज से
ऋषिकेश का निकटतम एयरपोर्ट देहरादून का जौलीग्रांट है, जहां से ऋषिकेश की दूरी करीब 21 किलोमीटर है. देहरादून एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी के द्वारा ऋषिकेश जा सकते हैं.
ट्रेन से ऋषिकेश
ऋषिकेश में भी रेलवे स्टेशन मौजूद है, लेकिन ऋषिकेश एक छोटा रेलवे स्टेशन है, इसलिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, जो ऋषिकेश से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हरिद्वार से ऋषिकेश जाने के लिए आपको बस और टैक्सी दोनों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी.
बस से ऋषिकेश
ऋषिकेश के लिए आपको उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से डायरेक्ट बस मिल जाएगी इसके अलावा दिल्ली से भी ऋषिकेश के लिए उत्तराखंड रोडवेज की डायरेक्टर बस चलती है.
ऋषिकेश में होटल की सुविधा
ऋषिकेश में होटल को लेकर आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी. आप तपोवन में होटल की बुकिंग कर सकते हैं, क्योंकि आपको वहां के होटल में 800-1000 में 2 बेड का एक अच्छा रूम काफी आसानी से मिल जाएगा.
ऋषिकेश में खाने-पीने की सुविधा
ऋषिकेश में खाने-पीने के लिए भी आप निश्चित रहें, क्योंकि आपको वहां पर सभी तरह की खाने-पीने की चीजें एक एवरेज प्राइस में मिल जाएगी. यानी कहा जाए तो आपको ऋषिकेश में एक दिन का खाने-पीने का खर्च 450-500 में हो जाएगा.
कहां जाए पहले घूमने
यहां लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आते हैं क्योंकि यहां काफी अ’छे मंदिर भी हैं, पर आप पहले दिन ऋषिकेश के राफ्टिंग एरिया को घूमने के लिए जा सकते हैं. आप मैगी प्वाइंट जा सकते हैं, जहां आपको बंजी जंपिंग, राफ्टिंग जैसी कई एडवेंचर स्पोट्र्स करने का पूरा मौका मिलेगा. वॉटरफॉल को देखने के लिए जा सकते हैं. पहाड़ी रास्तो में ट्रैकिंग करते हुए खूबसूरत प्राकृतिक झरनों को देख सकते हैं. आप ऋषिकुंड, भरत मंदिर, स्वर्ग आश्रम, स्वर्ग आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर आदि को देखने के लिए जा सकते हैं. इसके बाद, आप ऋषिकेश के मार्केट की ओर रुख कर सकते हैं.

क्या कर रही है ये एक्ट्रेस Click & See…

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 14 March Horoscope : इस राशि के जातकों को मेहनत का मिलेगा अच्छा परिणाम, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन …
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग