पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में स्कूटर्स की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. सबसे ज्यादा स्कूटर ने फैमिली क्लास को लुभाया और अब यूथ में भी स्कूटर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन, फीचर्स और मॉडर्न लुक के साथ आ रहे हैं. इस समय बाजार में 100cc से लेकर 125cc इंजन वाले स्कूटर्स की मांग सबसे ज्यादा है, लेकिन जो लोग स्कूटर से बेहतर माइलेज के साथ दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं उनके लिए 125cc वाला सेगमेंट ही काफी सही माना जा रहा है.

बीते कुछ समय के दौरान होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, सुजुकी औक यामाहा जैसी पॉपुलर कंपनियों ने शानदार स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी ऐक्सेस 125, यामाहा फसीनो 125, हीरो माएस्ट्रो एज और टीवीएस जुपिटर 125 प्रमुख हैं. आज हम आपको इन पॉपुलर स्कूटर की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं.

Honda Activa 125

होंडा एक्टिवा 125 अपने सेगमेंट के साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है. जिसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील दिए गए हैं.

होंडा एक्टिवा 125 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआत कीमत 74,989 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 83,162 रुपये हो जाती है.

TVS Jupiter 125

टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में इस स्कूटर को लॉन्च किया है, ज्यूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. इसके फ्रंट एप्रन और साइड पैनल पर प्रमुख क्रीज लाइनें दी गई हैं. क्रोम और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैंप इसके फेस को आकर्षक रूप देते हैं. स्कूटर का पिछला हिस्से को भी काफी करीने से सजाया गया है. नई टीवीएस ज्यूपिटर 125 में कंपनी ने स्टॉर्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ साइड स्टैंड इंजन कट्ऑफ, USB चार्जिंग सॉकेट दिए हैं. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल, डिजिटल डिस्प्ले, रियल टाइम फ्यूल गेज, स्कूटर का माइलेज और फ्यूल लेवल इत्यादि जैसी जानकारियां भी इस स्कूटर में मिलती हैं.

नई TVS Jupiter में कंपनी ने 124.8cc की क्षमता का इंजन दिया है, जो कि 8.3hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है. इसके अलावा ये स्कूटर अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर माइलेज देगा. नए स्कूटर में कंपनी ने बेहतर और आरामदाय सीट दिए हैं जो कि Jupiter 110 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 65mm लंबा है.

Suzuki Access 125

125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125 काफी भरोसेमंद स्कूटर है और काफी पॉपुलर भी है. अब यह स्कूटर काफी एडवांस्ड भी हो चुका है. इंजन की बात करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप, क्रोम फिनिस, मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं.

इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 75,600 रुपये से शुरू होती है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में disc ब्रेक और रियर में drum ब्रेक की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से असरदार ब्रेकिंग मिलती है. इस स्कूटर की कीमत 75,600 रुपये से शुरू होती है.

Yamaha Fascino 125

यामाहा फसीनो अपनी 125 सीसी सेगमेंट का एक आकर्षक स्कूटर है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इस स्कूटर को इसके डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है. साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है.

माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये फसीनो 125 स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इस स्कूटर की माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है. यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 82,330 रुपये हो जाती है.

TVS Ntorq 125

अगला स्कूटर टीवीएस मोटर्स की एनटॉर्क है, स्पोर्टी लुक के साथ शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली ये स्कूटर कई मायनो में बेहद ख़ास है. इस स्कूटर में 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 9.38PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इसका एक्सपी एडिशन ज्यादा पावर देता है. इसमें रेस राइडिंग मोड भी दिया गया है और ये अधिकतम 93 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है.

118 किलोग्राम वजन वाले इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स दिए हैं। एक फीचर-पैक स्कूटर है. यह पहला टीवीएस टू-व्हीलर था जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस ऑल-डिजिटल कंसोल मिला था, जिसे टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कहता है. आप अपने फोन को पेयर कर सकते हैं और राइड डेटा एनालिटिक्स, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वाहन डायग्नोस्टिक अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं.