अजय शर्मा,भोपाल। डिजिटल इंडिया के साथ सट्टा बाजार भी अब डिजिटल हो गया है. पुलिस से बचने के लिए सट्टा कारोबारी हाईटेक तरीके से सट्टा बाजार चला रहे हैं. जिससे वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे. इस समय आईपीएम मैच चल रहा है और आईपीएल मैच में जमकर सट्टेबाजी हो रही है. सट्टेबाज ऑनलाइन और स्मार्ट फोन के जरिए सट्टा लगवा रहे हैं. फोन-पे के जरिए पैसे लेकर सट्टा बुक किया जा रहा है. जीत हार का पूरा हिसाब किताब ऑनलाइन डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से हो रहा है.
शहर और आसपास चल रहे सट्टे के नेटवर्क की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने छापामार दलों का गठन किया है, जो ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर नज़र रखे हुए है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इन दिनों आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर और सट्टा आईडी के माध्यम से सटोरियों को पकड़ रहे है. जिनके पास से मोबाइल में ऑनलाइन हिसाब किताब मिल रहा है.
कार में घूम घूम कर सट्टा लगवा रहे
ऑनलाइन सट्टा पुलिस के लिए नई चुनौती बना हुआ है. ऑनलाइन सट्टा की चपेट में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे आ रहे है. जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा का बाजार गर्म है. सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका निकाला है. सटोरी बाइक और कार में घूम घूम कर सट्टा लगवा रहे है. कार में लैपटॉप हिसाब किताब साथ लेकर चल रहे है. सट्टा लगवाने के लिए आईडी उपलब्ध करवा रहे है.
इस वेबसाइट पर लगाते हैं सट्टा
इसके अलावा classicexch99.com/admin जैसी साइट का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने में किया जा रहा है. इसके अलावा इस तरह की साइट्स देश के अलग अलग राज्यों में या देश के बाहर से संचालित की जा रही है. जिससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल में 60 सटोरिए गिरफ्तार
भोपाल के कोलार इलाके के ललित नगर से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 60 सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हजारों रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है. आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर क्रिकेट में सट्टा लगाते थे. आरोपियों के मोबाइल से लाखों का हिसाब जब्त हुआ है. लेनदेन के आधार पर अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े है.
ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर बनेगा कानून- सीएम
हालाकि ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक्शन लिया है. उन्होंने कहा है कि जुआ अधिनियम को बदलकर जुआ अधिनियम 2023 बनाया जाएगा. साथ ही इस पर निगरानी रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल का भी गठन किया जाएगा.
पुलिस के लिए चुनौती
गौरतलब है कि हाईटेक होते जमाने में क्राइम भी अब हाईटेक हो चला है. अपराधी क्राइम करने में हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जिससे उनको पकड़ा ना जा सके और वह बेहतर क्राइम को अंजाम दे सके, जो पुलिस के लिए कहीं न कहीं चुनौती बन गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक