शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। शहर की पॉश इलाके में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा था। दूसरे राज्यों से आकर आरोपी भोपाल में सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए 10 आरोपियों में बिहार और उड़ीसा राज्य के सटोरी शामिल है। बताया गया कि यह सट्टा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से संचालत होता है।
भोपाल की कोलार पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमार कार्रवाई की थी। जहां क्रिकेट पर सट्टा खिलाते 10 आरोपियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान फ्लैट में भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों के चेकबुक, पासबुक, एटीएम, डेबिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप और सिम मिली।
IPL Betting: फ्लैट में सट्टा खिलाते 8 गिरफ्तार, 1 लाख कैश, 31 ATM कार्ड समेत अन्य सामग्री जब्त
इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से आकर भोपाल में सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए 10 आरोपियों में बिहार और उड़ीसा राज्य के सटोरी शामिल है। मकान मालिक ने ज्यादा किराए के लालच में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अनजान लोगों को फ्लैट दिया था।
यह सट्टा ‘रेड्डीबुक डॉट क्लब’ के माध्यम से ऑनलाइन खिलाया जा रहा था। जो छत्तीसगढ़ के रायपुर से संचालित होता है। 2 से 3 गुना लाभ का प्रलोभन देकर सट्टा लगाया जाता था। फर्जी खातों में सट्टे की कमाई की राशि ट्रांसफर हो रही थी। बैंक खाते में जमा राशि निकालकर टीम के सरगना रायपुर निवासी विक्की मित्तल और उसके साथी अनिल लालवानी को भेजी जाती थी। इन्हीं दोनों के कहने पर सट्टा संचालित हो रहा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक