अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लाइनमैन को अचानक करंट लग गया और वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि वह पोल में सुधार करने के लिए चढ़ा था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला आमला का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, लाइनमैन कुंवरलाल भूमरकर सराफा मार्केट में बिजली के पोल में सुधार कार्य करने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिससे वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें: कटनी के बीजेपी नेता हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपियों को दबोचा, लव जिहाद का विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट

करंट लगने से लाइनमैन कुंवरलाल के दोनों हाथ और छाती झुलस गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में लाइनमैन को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H