अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य के बैतूल (Betul) जिले की मुलताई (Multai) पुलिस ने रेव पार्टी (Rave Party) पर छापा (Raid) मारा है। इस कार्रवाई के दौरान 40 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मौके से नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए है। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है।

बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा (Maharashtra border) से लगे रिसॉर्ट (Resort) में बीती रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस के छापे में नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट (Nature Pride Water Park and Resort) से महिला और पुरुष को पकड़ा गया है। इस रिसॉर्ट में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ युवक युवतियां रेव पार्टी कर रहे थे। पार्टी में बार डांसर भी बुलवाई गई थी। साथ ही शराब भी परोसी जा रही थी।

मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात फिर धोखा: महिला डॉक्टर का सोते समय VIDEO बनाकर किया वायरल, पीड़िता के अकेलेपन का उठाया फायदा

सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस ने रिसॉर्ट पर देर रात दबिश दी। इस दौरान 11 महिलाएं और 34 पुरुषों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, इस पार्टी में महाराष्ट्र के व्यापारी और मेडिकल लाइन से जुड़े लोग शामिल थे। ये रईसजादे पार्टी के नाम पर मौज मस्ती करने इस रिसॉर्ट में आए थे। फिलहाल मुलताई पुलिस ने सभी के खिलाफ वैधानिक रूप से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

VIDEO: देसी भाभी ने बैकलेस ब्लाउज में लगाए जबरदस्त ठुमके, Hot डांस मूव्स देख यूजर्स हुए मदहोश

क्या होता है रेव पार्टी में..?

रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल होता है। ये पार्टियां गुपचुप तरीके से रात के अंधेरों में आयोजित की जाती हैं। इन पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। धनी व्यक्तियों के आवारा लड़के लड़कियों की कुत्सित वासनाओं पूरा करने के लिए इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है। वहीं नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए रेव पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H