आशुतोष तिवारी, रतलाम। मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बावजूद उसे कही से राहत नहीं मिल रही है। बेबस और लाचार महिला पुलिस के चक्कर काट रही है। उसने महिला थाना, सामान थाना और SP ऑफिस तक न्याय के लिए गुहार लगाई, उसे सिर्फ आश्वासन मिला कि इंसाफ मिलेगा, लेकिन कब शायद तब जब पीड़ित महिला के साथ कोई बड़ी अनहोनी घट जाएगी।

दरअसल, सोशल साइट से संपर्क में आए युवक ने महिला के अकेलेपन का फायदा उठाया। उसका वीडियो बनाया, उसके साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के घर में खड़ी उसकी कार और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। लेकिन इतना संवेदनशील मामला होने के बावजूद भी पुलिस हाथ पे हाथ रख कर बैठी है। शायद पुलिस को इंतजार है कि महिला के साथ कोई अनहोनी घट जाए और फिर पुलिस एक्शन लेगी। आरोपी को पकड़ेगी, खुलासा करेगी और अखबारों में फोटो छपवा कर वाहवाही लूटेगी।

जाति है कि जाती नहीं..! दरवाजे के सामने दलित की बारात देख भड़के दबंग, दूल्हे को बग्घी से उतारकर पीटा, लाइट तोड़ी, लूटी सोने की चेन, फिर दहशत फैलाने किए हवाई फायर

छोटी सी भूल ने बर्बाद कर दी जिंदगी

महिला अपराध रोकने के बड़े-बड़े दावे किए जाते है। महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कि जाती है, लेकिन वास्तव में पुरुष प्रधान भारत देश में आज भी महिला लाचार, बेबस है। क्योंकि महिला को सशक्त और सुरक्षा देने की बात कहने वाले लोग सिर्फ बाते ही करते है। ताजा मामला रीवा का है जहां की रहने वाली एक महिला तीन महीने से दिन रात डर-डर कर जी रही है। महिला की एक छोटी सी भूल ने उसकी जिंदगी तो बर्बाद कर दी, साथ ही अब उसकी जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है।

पति के छोड़कर जाने पर गुजरात के शख्स से हुई मुलाकात

रीवा की रहने वाली यह महिला पेशे से चिकित्सक है। 2013 में इसकी शादी हुई, लेकिन 2017 में पति छोड़कर कही चला गया। महिला की एक 7 साल की बच्ची है। जिसके साथ वह अपने मायके में माता पिता के साथ रहती है। महिला को छोड़ चुके पति ने दूसरी शादी कर ली, तो महिला के परिजनों ने भी तलाक देने और दूसरी शादी करने का दबाव बनाया। महिला ने मैट्रिमोनियल बेवसाइट में रजिट्रेशन कर लिया। जहां उसकी मुलाकात गुजरात के कच्छ जिला निवासी देवशी राजाभाई से हुई। दोनों की बातचीत शुरू हुई और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। देवशी राजभाई ने महिला को गुजरात बुलाया, लेकिन महिला के पिता की तबीयत खराब होने और इलाज के लिए बाहर जाने की बात कहते हुए जाने से मना कर दिया।

सौतेले पिता की दरिंदगी: 12 साल की बेटी से 5 महीनों में अनगिनत बार किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ हैवानियत का खुलासा

महिला का बनाया वीडियो

जब महिला ने जाने से मना किया तो युवक खुद ही रीवा जा पहुंचा और महिला को फोन कर बस स्टैंड मिलने बुलाया। जहां से महिला का घर देखने के बहाने वह घर जा पंहुचा। उसे पता था कि महिला घर में अकेली है, उसके मां बाप बाहर इलाज कराने गए है, तो वह बहाने बनाकर वहीं रुक गया। रात में महिला जब नाइट सूट पहनकर सो रही थीं, तो उसके कपड़े हटा कर वीडिओ बनाया और फोटो खींच ली। सुबह जब महिला ने उसे जाने के लिए बोला तो वह नहीं गया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा।

गुजरात आने का बनाया दबाव, वीडियो फोटो किया वायरल

इस दौरान देवशी राजभाई ने महिला के साथ मारपीट की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला के अनुसार करीब 25 दिन वह घर में रहा और माता पिता के आने से पहले चला गया। महिला ने वीडियो वायरल होने की डर से किसी को भी घटना नहीं बताई। महिला का एक फोन भी आरोपी अपने साथ ले गया और लगातार गुजरात आने का दबाव बनाने लगा, लेकिन जब महिला नहीं गई, तो उसने परिचित नंबरों पर वीडियो और फोटो वायरल कर दिया। जिसके कारण महिला को हर जगह शर्मिंदा होना पड़ा।

VIDEO: देसी भाभी ने बैकलेस ब्लाउज में लगाए जबरदस्त ठुमके, Hot डांस मूव्स देख यूजर्स हुए मदहोश

पुलिस से नहीं मिली राहत

इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और महिला के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। तीन महीनों से महिला जिल्लत भरी जिंदगी और डर के साए में जीवन जीने को मजबूर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H