बैतूल, अमित पवार। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में होली के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर जमकर रंग गुलाल उड़ाए। SP ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। पुलिस अधीक्षक ने यूपी वाला ठुमका लगाया। वहीं साथी पुलिस जवानों ने खूब पैसे उड़ाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारीया ने पुलिस कर्मियों के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। रंग गुलाल के बीच में पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों के साथ में जमकर होली खेली। पुलिस अधीक्षक ने डीजे की धुन पर ‘यूपी वाला ठुमका लगाओ के गोरी जरा नाच के दिखाओ’ जैसे गानो पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान पुलिसकर्मी एसपी साहब के डांस पर पैसे लुटाते दिखाई दिए।

लेडी सब इंस्पेक्टर का लठमार होली का Video वायरल, कानून की छात्रा ने की कार्रवाई की मांग

त्योहारों पर लगने वाली ड्यूटी के चलते तनाव में रहने वाले पुलिसकर्मी इस तरह के आयोजन से रिलैक्स जरूर महसूस करेंगे। आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे कर्मचारी त्योहार के दौरान आम लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते है। इसलिए आज हम सभी कर्मचारियों के साथ होली मना रहे है। सभी कर्मचारी उत्साह से लबरेज़ है और अपनी मर्यादा में रहकर कार्यक्रम को संपन्न करेंगे।

होली के दूसरे दिन पुलिस ने जमकर खेली होली, पुलिस कमिश्नर के गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी

आपको बता दें कि होली के दिन ड्यूटी पर रहने के कारण पुलिसकर्मी त्योहार नहीं मना पाते हैं, जिसके चलते होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी होली मनाते है। आज मंगलवार को प्रदेशभर में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी होली मना रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H