अमित पवार, बैतूल. Betul Polling Party Bus Fire Case: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीती रात मतदान दल को लेकर लौट रही बस के आगजनी मामले में बड़ा अपडेट आया है. बस में लगी आग में तीन नहीं बल्कि 4 ईवीएम (EVM) मशीनों को नुकसान हुआ है. जिला निर्चावन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल अधिकारी ने घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है.
दरअसल, बीती रात मतदान दल को लेकर आ रही विजय बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास में आग लग गई. बस में 36 मतदान कर्मी सवार थे. बस में पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी. जिसमें चार पोलिंग बूथों की ईवीएम जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है.
जिला प्रशासन ने घटना में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम मशीनो को लेकर चुनाव आयोग और एक्सपर्ट टेक्नीशियन से सुझाव मांगे गए है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही आगजनी में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. प्राथमिक तौर पर आग लगने की मुख्य वजह बस के गेयर बॉक्स से आग लगना बताया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से दिशा निर्देश मांगे हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही इन ईवीएम को लेकर के कोई भी निर्णय लिया जाएगा.
फिर होगा चुनाव या नहीं?
बहरहाल अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम मशीन को रिकवर करने की कवायद करता है या इन पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान करवाया जाएगा. फिलहाल जिला प्रशासन ने जिले भर से आई ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम बैतूल के जे एच कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम में किए गए हैं.
मतदानकर्मियों को ला रही बस में लगी आग, VIDEO: 3 EVM जली, 6 मतदान कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान
घटना में किसी का फाल्ट नहीं: कलेक्टर
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट भेज दी गई है. वहां से दिशा निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई करेंगे. क्षतिग्रस्त हुई मशीनों के डेटा रिकवरी को लेकर उन्होंने कहा कि ये टेक्निकल चीजें हैं… चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही कुछ हो पाएगा. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. इस घटना में किसी का फाल्ट नहीं है…इसलिए किसी पर FIR दर्ज करने का कोई औचित्य नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक